बीकानेर/जोधपुर.राज्य में 286 स्कूली व्याख्याताओं को नियुक्तियां देने के आदेश सोमवार को जारी कर दिए गए।माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. वीणा प्रधान ने अंग्रेजी में 146, रसायन विज्ञान 122, भौतिक विज्ञान 10, गणित छह व जीव विज्ञान विषय के दो अभ्यर्थियों को व्याख्याता के पदों पर नियुक्तियां दी हैं।
इनका चयन आरपीएससी के तहत हुआ था। अभ्यर्थी पिछले दो महीने से नियुक्ति इंतजार में थे।इन्हें पांच नवंबर तक कार्य ग्रहण करना होगा।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-286-lecturers-appointment-order-issue-3929392-NOR.html