ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

RTET : एक घंटे पहले लॉटरी सिस्टम से लगेगी वीक्षकों की ड्यूटी

सीकर.नौ सितंबर को हो रही RTET में नकल और सेंटर से पेपर बाहर आकर फोटोकॉपी होने के डर के आगे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नया हथियार बनाया है। परीक्षा के दिन परीक्षा सेंटर के बाहर की फोटो स्टेट व साइबर कैफे पर पुलिसकर्मियों की कड़ी निगाहें रहेगी। जरूरत पड़ने पर इनकी भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वहीं कोचिंग सेंटर व हॉस्टलों पर निगरानी रहेगी, इनमें अन्य लोगों को आने-जाने नहीं दिया जाएगा। वहीं जिन स्कूलों की कोचिंग चल रही है, उन्हें उस दिन बंद रखा जाएगा। वहीं स्कूलों के इंटरनेट कनेक्शन, फैक्स मशीन, फोटो स्टेट मशीन को परीक्षा से दो घंटे पहले माइक्रो ऑब्जर्वर की ओर से सीलबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षा प्रणाली पर कोई सवाल नहीं उठने देना चाहता।
बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा के ठीक एक दिन पहले निजी स्कूलों के छात्रावासों, कोचिंग सेंटरों पर निगरानी रहेगी। इसके लिए पुलिस की मदद भी ली जाएगी। गौरतलब है कि अधिकांश निजी स्कूलों में छात्रावास संचालित हैं।
परीक्षा में कड़ी निगाहें
> हर चार परीक्षा केंद्र पर एक फ्लाइंग टीम गठित होगी, जिसमें आरएएस, पुलिस अधिकारी, डीईओ स्तर का अधिकारी शामिल होगा।
> हर केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किया जाएगा।
> वीक्षकों को पहचान पत्र दिए जाएंगे। इनके बगैर वे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
> हर परीक्षा केंद्र की मिनट टू मिनट की वीडियोग्राफी होगी। प्रश्न-पत्र खोलते वक्त भी कैमरे की नजर रखी जाएगी।
> हर केंद्र पर दो पुलिसकर्मी व दो होम गार्ड की नियुक्त किए जाएंगे।

http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-rtet-duty-of-an-hour-before-the-lottery-system-will-vikshkon-3758107.html?C3-RAJ=