अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) के पर्चा प्रकरण की गोपनीय रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है। अब सरकार इस मामले में अंतिम निर्णय करेगा। बोर्ड की ओर से गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष व बोर्ड के विशेषाधिकारी (परीक्षा) पीसी जैन और उपनिदेशक (गोपनीय) जीके माथुर ने लगभग 10 दिन में जांच पूरी कर बोर्ड प्रबंधन को सौंप दी है। सूत्रों का कहना है कि बोर्ड ने यह तो मान लिया कि आरटेट द्वितीय सत्र की परीक्षा का पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले ही बाजार में आ गया था लेकिन इसका फैलाव अधिक नहीं हो पाया है। बोर्ड के सूत्र रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से कतरा रहे हैं।
प्रबंधन अब भी सार्वजनिक नहीं कर रहा है कि बाजार में आए पेपर में और बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्न पुस्तिका में से कितने प्रश्न समान हैं। सभी खंडों के प्रश्न मिल रहे हैं या नहीं।
गौरतलब है कि 9 सितंबर को आयोजित आरटेट-12 के द्वितीय सत्र का पेपर मेड़ता सिटी और अन्य स्थानों पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही बाजार में आ गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर 11 लोगों को पकड़ा था। इस मामले में पुलिस अलग से जांच कर रही है। पुलिस की रिपोर्ट को भी इस मामले में अहम माना जा रहा है। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-form-rtet-case-considered-by-the-board-before-the-exam-papers-came-into-the-mark-3827043.html
प्रबंधन अब भी सार्वजनिक नहीं कर रहा है कि बाजार में आए पेपर में और बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्न पुस्तिका में से कितने प्रश्न समान हैं। सभी खंडों के प्रश्न मिल रहे हैं या नहीं।
गौरतलब है कि 9 सितंबर को आयोजित आरटेट-12 के द्वितीय सत्र का पेपर मेड़ता सिटी और अन्य स्थानों पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही बाजार में आ गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर 11 लोगों को पकड़ा था। इस मामले में पुलिस अलग से जांच कर रही है। पुलिस की रिपोर्ट को भी इस मामले में अहम माना जा रहा है। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-form-rtet-case-considered-by-the-board-before-the-exam-papers-came-into-the-mark-3827043.html