सीकर.RTET के अभ्यर्थी दो मार्कशीट में से किसी को भी उपयोग में ले सकेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी RTET की किसी भी मार्कशीट को निरस्त नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी दोनों ही अंकतालिकाओं का इच्छानुसार उपयोग शिक्षक भर्ती के लिए किए जाने वाले आवेदन में कर सकेंगे।पिछले साल पास कर चुके कई अभ्यर्थी इसी साल दोबारा RTET में बैठे थे। इससे पहले निर्देश थे कि अगर किसी अभ्यर्थी ने पिछले साल परीक्षा पास की है और साल 2012 की RTET में दोबारा बैठ रहा था तो उसकी नई मार्कशीट ही मान्य होगी। गौरतलब है कि RTET के प्रमाणपत्र की वैधता सात साल है। हाल ही हुई परीक्षा के प्रमाण पत्र वर्ष 2018 तक मान्य होंगे।
अभ्यर्थी किसी भी मार्क्सशीट का उपयोग कर सकेगा : शर्मा
'बोर्ड अंक सुधार के लिए RTET में शामिल हुए किसी भी अभ्यर्थी की अंकतालिका अमान्य नहीं करेगा। अगर इस बार कोई परीक्षार्थी RTET में पिछले साल से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी योग्यता में सुधार करता है तो उसकी पिछले साल और इस साल वाली दोनों की अंकतालिकाएं नियमानुसार पात्रता अंक अर्जित करने पर मान्य होंगी। परीक्षार्थी आगे भर्ती प्रक्रिया में दोनों ही अंकतालिकाओं में से किसी का भी उपयोग कर सकेगा।' http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-rtet-3792145.html
अभ्यर्थी किसी भी मार्क्सशीट का उपयोग कर सकेगा : शर्मा
'बोर्ड अंक सुधार के लिए RTET में शामिल हुए किसी भी अभ्यर्थी की अंकतालिका अमान्य नहीं करेगा। अगर इस बार कोई परीक्षार्थी RTET में पिछले साल से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी योग्यता में सुधार करता है तो उसकी पिछले साल और इस साल वाली दोनों की अंकतालिकाएं नियमानुसार पात्रता अंक अर्जित करने पर मान्य होंगी। परीक्षार्थी आगे भर्ती प्रक्रिया में दोनों ही अंकतालिकाओं में से किसी का भी उपयोग कर सकेगा।' http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-rtet-3792145.html