ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

नौकरियों की भरमार


शिमला. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों में 567 पद भरने की घोषणा की। इसके अलावा अस्पतालों में आरकेएस (रोगी कल्याण समितियों) के तहत काम करने वाले 1591 कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध आधार पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल की बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए।

आरकेएस में तीन साल वाले अनुबंध दायरे में
कैबिनेट में रोगी कल्याण समितियों के तहत काम करने वाले 1591 कर्मचारियों के लिए अनुबंध कर्मियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए नीति अपनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके लिए आरकेएस रोजगार के तौर पर तीन साल की सेवा पूरी करने पर ऐसे सभी कर्मचारियों को सरकारी अनुबंध कर्मचारियों में परिवर्तित किया जाएगा।इसके बाद सरकारी अनुबंध में आने के बाद 6 साल की अनुबंध सेवाओं के बाद कार्मिक विभाग की नीति के अनुसार सभी कर्मचारी नियमितिकरण के लिए पात्र होंगे। वही आरकेएस कर्मी परिवर्तन की इस सुविधा के पात्र होंगे, जो निर्धारित प्रक्रिया से नियुक्त होंगे।http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-good-news-for-youth-an-abundance-of-jobs-in-different-departments-of-the-state-3834037.html