ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

यूजी-पीजी के साथ एमफिल पीएचडी छात्रों को भी मिलेगा मौका

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय की कैम्पस प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) सत्र 2012-13 में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के साथ-साथ एम.फिल और पीएचडी के छात्रों को भी रोजगार के बेहतर विकल्प मुहैया कराएगी। सेल की ओर से जारी तैयारियों के तहत अक्टूबर माह में छात्रों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसके आधार पर कंपनियों के कैम्पस आगमन पर छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार कैम्पस प्लेसमेंट सेशन में शामिल होने का मौका मिलेगा। डिप्टी डीन छात्र कल्याण व कैम्पस प्लेसमेंट सेल का काम देख रहे डॉ.गुलशन साहनी ने बताया कि बीते साल हमने ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के साथ नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड, स्कूल ऑफ ओपन लर्निग व एम.फिल-पीएचडी के छात्रों को भी जोड़ा था। बीते सत्र में यह प्रक्रिया बहुत देर से अंजाम दी गई थी, पर इस बार एम.फिल-पीएचडी के छात्रों को शुरुआती दौर से ही कैम्पस प्लेसमेंट में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर औपचारिकताएं अंजाम दी जा रही हैं, जिन्हें पूरा कर अक्टूबर माह में यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। छात्रों के पंजीकरण के साथ ही कैम्पस प्लेसमेंट की इच्छुक कम्पनियों का भी पंजीकरण शुरू हो जाएगा और कोशिश रहेगी कि पहले चरण का प्लेसमेंट सेशन नवम्बर माह में आयोजित किया जाए।http://www.bhaskar.com/article/DEL-du-placements-ug---pg-mphil-phd-students-with-the-opportunity-to-get-3807886.html