ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

अब बच्चों के साथ-साथ होगी आपकी भी परीक्षा!


जयपुर.राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की बदहाल स्थिति सुधारने और जमीनी हकीकत जानने के लिए स्कूली बच्चों की औचक परीक्षा (सरप्राइज एक्जाम) होगी। शिक्षाधिकारियों का दल पहले से तैयार पेपर लेकर किसी भी वक्त स्कूल में परीक्षा लेने पहुंच जाएगा। इस परीक्षा के मार्फत न केवल बच्चों के स्तर का पता लगाया जाएगा, बल्कि संबंधित शिक्षक का भी मूल्यांकन मौके पर ही हो जाएगा।शिक्षा विभाग मौजूदा शिक्षा सत्र में तीन चरणों में यह प्रयोग करने के बाद प्रदेश की प्रारंभिक शिक्षा नीति का नए सिरे से खांका तैयार करेगा। पहले चरण में शिक्षाधिकारियों के साथ कलेक्टर भी स्कूलों में बच्चों की परीक्षा लेते नजर आएंगे। सर्वशिक्षा अभियान के तहत पहले चरण में राज्य की करीब 6 हजार स्कूलों को इस दायरे में लिया गया है।
इस माह 12 से 14 सितंबर तक चलने वाले पहले चरण में करीब ढाई हजार शिक्षाधिकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर की जांच करेंगे।
इस चरण में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों की आकस्मिक परीक्षा ली जाएगी। अधिकारी यह जानने का प्रयास करेंगे कि बच्चा किस स्तर पर कमजोर है और इसके लिए जिम्मेदार कारण क्या हैं? अगला चरण अर्धवार्षिक परीक्षाओं से ठीक पहले दिसंबर में और अंतिम चरण मार्च में होगा। पहले चरण के लिए विभाग ने विभिन्न कक्षाओं की प्रश्न पुस्तिका प्रकाशन का काम शुरू कर दिया है।
इनका कहना है 'विभाग सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर से बेहतर बनाना चाहता है। इसके लिए एक के बाद एक नवाचार किए जा रहे हैं। वे खुद भी स्कूलों में अधिकारियों के साथ रहेंगे।'http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-teachers-get-ready-3735717.html