अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्वायत्तशासी वैज्ञानिक संस्थान राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम ट्रिपल सी (कोर्स ऑन कंप्यूटर कंसेप्ट्स) को संचालित करने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है। यह पाठ्यक्रम इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मूल पाठ्यक्रम से अतिरिक्त और ऐच्छिक होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में ट्रिपल सी को लागू करने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों का विद्यार्थी बोर्ड के पाठ्यक्रम में समायोजित कंप्यूटर ज्ञान के पाठ्यक्रम से इतना पारंगत हो जाता है कि वे ट्रिपल सी कोर्स के लिए बिना कोई अन्य कोर्स किए इसकी ऑनलाइन परीक्षा में आसानी से खरा उतर सकता है।
इस परीक्षा के बाद रोजगार प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। बोर्ड में इसके लिए बोर्ड प्रबंध मंडल के सदस्य एमसी गोविल, बोर्ड के एसीपी आरके भट्ट और वरिष्ठ सहायक निदेशक (शैक्षिक) बोर्ड अनिल शर्मा की सदस्यता में समिति बनाई गई है। समिति पाठ्यक्रम के सभी पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श कर अनुशंसाओं से बोर्ड प्रबंध मंडल को अवगत कराएगी। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि यह पाठ्यक्रम कुल 80 घंटे का है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में ई-ल्रिटेसी लाना है। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-board-of-secondary-education-elective-course-will-introduce-triple-c-3823133.html
इस परीक्षा के बाद रोजगार प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। बोर्ड में इसके लिए बोर्ड प्रबंध मंडल के सदस्य एमसी गोविल, बोर्ड के एसीपी आरके भट्ट और वरिष्ठ सहायक निदेशक (शैक्षिक) बोर्ड अनिल शर्मा की सदस्यता में समिति बनाई गई है। समिति पाठ्यक्रम के सभी पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श कर अनुशंसाओं से बोर्ड प्रबंध मंडल को अवगत कराएगी। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि यह पाठ्यक्रम कुल 80 घंटे का है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में ई-ल्रिटेसी लाना है। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-board-of-secondary-education-elective-course-will-introduce-triple-c-3823133.html