जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में प्रथम लेवल के अभ्यर्थियों को नियुक्तियों का सिलसिला मंगलवार के बाद शुरू होने की संभावना है। मंगलवार को प्रथम लेवल के मामले की कोर्ट में सुनवाई है। वहीं, सेकंड लेवल भर्ती में वरीयता क्रम में ऊपर के स्थान पर आने वालों को इच्छित स्थानों पर पोस्टिंग देने संबंधी प्रावधान का पालन नहीं होने से कई अभ्यर्थी परेशान हैं।इस बीच नियुक्ति से वंचित रहे लोगों में आरटीआई के तहत प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट और उत्तर तालिका की प्रति उपलब्ध नहीं कराने से अभ्यर्थियों में रोष है। इस मामले को लेकर पंचायती राज विभाग और जिला परिषदों में जाने वालों को फटकार कर बाहर निकाला जा रहा है। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सी.एस. राजन ने बताया कि आरटीआई में प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट और उत्तर कुंजी की प्रति नहीं देने के संबंध में आदेश जारी हो गए। अगर किसी मामले में कोर्ट से आदेश होगा तो उसे प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी दिखा दी जाएगी।
प्रथम श्रेणी शिक्षकों के मामले में अदालत से मंगलवार को दिशा निर्देश मिलने के बाद नियुक्तियों का सिलसिला जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।इस फैसले के बाद विभाग की ओर से जिला परिषदों की संस्थापना समितियों की बैठक की तिथि तय करेगी, जिसमें चयन प्रक्रिया पर मुहर लगने के बाद सूचियां अलग-अलग पंचायत समितियों को भेजी जाएंगी। सेकंड लेवल में इच्छित स्थानों पर पोस्टिंग नहीं देने को लेकर अभ्यर्थियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। इनकी संख्या एक सौ से डेढ़ सौ तक बताई जा रही है।विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला परिषदों ने अपनी व्यवस्था के अनुसार अभ्यर्थियों को अलग-अलग पंचायत समितियों में भेज दिया। इसमें अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए विकल्पों का ध्यान नहीं रखा गया। कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि जिला परिषद में शिकायत की तो पंचायती राज विभाग में जाने के लिए कहा गया। वहां आए तो यह कह कर लौटाया जा रहा है कि भर्ती जिला परिषद के स्तर पर हुई है, वहीं जाओ।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-third-grade-teacher-recruitment-3796477.html
प्रथम श्रेणी शिक्षकों के मामले में अदालत से मंगलवार को दिशा निर्देश मिलने के बाद नियुक्तियों का सिलसिला जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।इस फैसले के बाद विभाग की ओर से जिला परिषदों की संस्थापना समितियों की बैठक की तिथि तय करेगी, जिसमें चयन प्रक्रिया पर मुहर लगने के बाद सूचियां अलग-अलग पंचायत समितियों को भेजी जाएंगी। सेकंड लेवल में इच्छित स्थानों पर पोस्टिंग नहीं देने को लेकर अभ्यर्थियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। इनकी संख्या एक सौ से डेढ़ सौ तक बताई जा रही है।विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला परिषदों ने अपनी व्यवस्था के अनुसार अभ्यर्थियों को अलग-अलग पंचायत समितियों में भेज दिया। इसमें अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए विकल्पों का ध्यान नहीं रखा गया। कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि जिला परिषद में शिकायत की तो पंचायती राज विभाग में जाने के लिए कहा गया। वहां आए तो यह कह कर लौटाया जा रहा है कि भर्ती जिला परिषद के स्तर पर हुई है, वहीं जाओ।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-third-grade-teacher-recruitment-3796477.html