अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा के संबंध में कोर्ट में अपना जवाब जल्द भेजेगा। यह आश्वासन आयोग प्रबंधन ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों को दिया। आयोग की सुस्त रफ्तारी से खफा अनेक अभ्यर्थियों ने आयोग के समक्ष प्रदर्शन किया और आयोग अध्यक्ष हबीब खान गौराण व सचिव डॉ. केके पाठक को ज्ञापन सौंपे। प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) भर्ती संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, बीकानेर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से अनेक अभ्यर्थी सुबह ही आरपीएससी पहुंच गए। इन अभ्यर्थियों ने आयोग के समक्ष प्रदर्शन किया।
बाद में संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, समन्वयक रियाजुद्दीन, संयोजक प्रमोद बेनीवाल, प्रवक्ता नीरज दोषी और राजीव शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल आयोग प्रबंधन से मिला। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-the-commission-will-send-a-headmaster-recruitment-exam-answer-soon-3735726.html
बाद में संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, समन्वयक रियाजुद्दीन, संयोजक प्रमोद बेनीवाल, प्रवक्ता नीरज दोषी और राजीव शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल आयोग प्रबंधन से मिला। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-the-commission-will-send-a-headmaster-recruitment-exam-answer-soon-3735726.html