ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: 24 सितंबर तक भरना होगा ऑनलाइन विकल्प


जयपुर.जिला परिषद ने थर्ड ग्रेड शिक्षक (प्रथम लेवल) भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों से 24 सितंबर तक ऑनलाइन पंचायत समिति आवंटन का विकल्प मांगा है। इसके बाद मेरिट के आधार पर जिला परिषद की ओर से पंचायत समिति का आवंटन किया जाएगा। जिला परिषद ने स्पष्ट किया है कि 24 सितंबर के बाद ऑनलाइन विकल्प लेना बंद कर दिया जाएगा।जिला परिषद ने थर्ड ग्रेड शिक्षक (प्रथम लेवल) भर्ती में लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी। लेकिन हाईकोर्ट की रोक के बाद यह मामला अटक गया था। अब जिला परिषद ने अंतिम रूप से चयनित 225 अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर ऑनलाइन विकल्प भरने के निर्देश दिए है। ताकि उन्हें मेरिट से पंचायत समिति आवंटित कर प्राथमिक स्कूलों में पोस्टिंग दी जा सके।

सेकेंड लेवल की पोस्टिंग अटकी:हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद पंचायत समितियों ने फिलहाल थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (सेकेंड लेवल) की पोस्टिंग रोक दी है। अब हाईकोर्ट के आगामी निर्देशों के बाद ही पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। जिला परिषद के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों के ऑनलाइन पंचायत समिति विकल्प देने के बाद उन्हें पंचायत समिति आवंटित कर पोस्टिंग दे दी जाएगी।http://www.bhaskar.com/article/c-10-1485088-3819028.html