जोधपुर.ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग ने 23 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग ने जिला परिषदों और कलेक्टरों को इन रिक्त पदों को भरने के लिए तैयारियां करने के निर्देश भेजे हैं। पंचायतराज विभाग के शासन सचिव व आयुक्त के निर्देश की प्रति जिला परिषदों एवं कलेक्टरों के पास पहुंच गई है।कहां कितने पद रिक्त :पंचायतराज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार प्रत्येक जिला परिषद में एक-एक प्रोग्रामर (कुल 33 पद) और प्रत्येक पंचायत समिति में एक-एक सहायक कार्यक्रम अधिकारी (कुल 249 पद) नियुक्त करेगी।
राज्य में 2061 कनिष्ठ अभियंता , 434 कनिष्ठ लेखाकार, प्रत्येक पंचायत समिति में एक-एक सहायक प्रोग्रामर (कुल 249 पद) नियुक्त किए जाएंगे। इसी तरह प्रत्येक जिला परिषद को 5-5 एलडीसी और प्रत्येक पंचायत समिति को 2-2 एलडीसी दिए जाएंगे। इसके लिए 18 हजार 354 पदों पर भर्ती की जाएगी।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-panchaytraj-department-began-preparing-to-recruit-23-thousand-posts-3809315.html