सीकर.ग्रेड थर्ड की सैकंड लेवल भर्ती में सामान्य वर्ग के कोटे में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नौकरी पा गए। पूरी भर्ती में सामान्य वर्ग के सिर्फ 11 फीसदी ही शिक्षक बन पाए हैं। जबकि सामान्य के कोटे के हिसाब से 22 फीसदी। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि 244 पद सामान्य वर्ग के लिए थे, इनमें से सिर्फ 53 ही शिक्षक पद पर नियुक्त पा सके हैं। जबकि आरक्षित पदों के साथ-साथ अपनी योग्यता के आधार पर 78 प्रतिशत अभ्यर्थी अन्य वर्ग से शिक्षक बने हैं। सरकारी नौकरियों में अभी 49 प्रतिशत आरक्षित व 51 प्रतिशत पद अनारक्षित है। इसके बाद भी सामान्य वर्ग के सिर्फ 22 फीसदी ही पोस्टिंग पा सके। शिक्षक भर्ती में मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों में से पदों के मुताबिक नौकरी पाने वालों की सूची की पड़ताल करने पर यह तथ्य सामने आया है।
परिणाम घोषित होने से लेकर पोस्टिंग देने तक अभ्यर्थियों में यह बात जानने की उत्सुकता बनी हुई थी कि किस वर्ग के कितने अभ्यर्थियों को पद हासिल हुए हैं। जो परिणाम सामने आया उसमें कोई अभ्यर्थी नौकरी पाने में एक कदम दूर रह गया तो कोई दो और तीन कदम ही दूर रहा। मुख्य तौर पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को शुरू में ऐसा लगा कि कुल 491 में से 244 पदों पर उनकी किस्मत रंग ला सकती है लेकिन कई अभ्यर्थियों के नौकरी लगने के सपने चकनाचूर हो गए और सभी विषयों को मिलाकर सामान्य वर्ग के 244 में से केवल 53 अभ्यर्थी ही शिक्षक बन पाए। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-third-grade-teacher-recruitment-3827980.html
परिणाम घोषित होने से लेकर पोस्टिंग देने तक अभ्यर्थियों में यह बात जानने की उत्सुकता बनी हुई थी कि किस वर्ग के कितने अभ्यर्थियों को पद हासिल हुए हैं। जो परिणाम सामने आया उसमें कोई अभ्यर्थी नौकरी पाने में एक कदम दूर रह गया तो कोई दो और तीन कदम ही दूर रहा। मुख्य तौर पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को शुरू में ऐसा लगा कि कुल 491 में से 244 पदों पर उनकी किस्मत रंग ला सकती है लेकिन कई अभ्यर्थियों के नौकरी लगने के सपने चकनाचूर हो गए और सभी विषयों को मिलाकर सामान्य वर्ग के 244 में से केवल 53 अभ्यर्थी ही शिक्षक बन पाए। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-third-grade-teacher-recruitment-3827980.html