ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

20 दिन में एक हजार शिक्षकों के तबादले

शिमला. विधानसभा चुनाव तिथि घोषित होने से ठीक पहले शिक्षा विभाग में तबादलों का क्रम जारी है। पिछले 20 दिन में शिक्षा विभाग में जेबीटी से लेकर लेक्चरर तक करीब एक हजार शिक्षकों के तबादले हुए। तबादलों का यह क्रम विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने तक जारी रहने की संभावना है।
 शिक्षा विभाग में सामान्य तबादले अप्रैल में होते हैं। लेकिन, इस बार सितंबर में भी यह क्रम जारी है। यानि शैक्षणिक सत्र के मध्य में भी तबादले बेरोकटोक जारी है। इससे जहां स्कूली पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है। शिक्षक भी मनमर्जी के स्टेशन ले रहे हैं।
शिक्षा मंत्री बोले, जनहित में
तबादले सामान्य प्रक्रिया है। इन दिनों जो तबादले हो रहे हैं, उसे मुख्यमंत्री अपने अधिकार क्षेत्र का प्रयोग जनहित में कर रहे हैं। इससे स्कूलों में पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आईडी धीमान, शिक्षा मंत्री
 क्यों हो रहे हैं
विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय नेता अपने चहेते शिक्षकों को मनचाहा स्टेशन देने की होड़ में लगे हैं। इस तरह वे अपना वोट बैंक भी बना रहे हैं। हालांकि तबादले सीएम के माध्यम से ही हो रहे हैं, लेकिन इसके लिए मंत्रियों, विधायकों और नेताओं की सिफारिशें आ रही हैं।
http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-transfers-of-a-thousand-teachers-in-20-days-3814917.html