ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

शिक्षा विभाग में 1308 पद भरने के लिए प्रक्रिया शुरू

शिमला. प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से 1308 पदों को भरने के लिए शुरू हुई जेबीटी भर्ती में टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विभाग ने इसके लिए ताजा भर्ती एवं पदोन्नति नियम (आरएंडपी) का हवाला दिया है। इसमें आरटीई एक्ट के तहत टीईटी को पास करना जरूरी है। इसके लिए जिलावार भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। चयनित जेबीटी शिक्षकों को 8910 रुपए मासिक मानदेय मिलेगा। यह भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी।प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने दूसरे जिलों में भी शिक्षकों को भर्ती होने का विकल्प खुला रखा है। दूसरे जिला का विकल्प इसलिए खुला रखा गया है, क्योंकि कई जिलों से जेबीटी उत्तीर्ण उम्मीदवार टीईटी पास नहीं कर पाए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक राजीव शर्मा का कहना है कि जेबीटी की भर्ती प्रक्रिया जिलावार आरंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि यह भर्ती नए आरएंडपी नियमों के अनुसार हो रही है, जिसके लिए टीईटी का पास करना अनिवार्य है। 
http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-department-of-education-began-the-process-to-fill-the-post-in-1308-3824196.html