ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

RTET:रोल नंबर के लिए 13 तक करें आवेदन

अजमेर.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के रोल नंबर आवंटित कर दिए गए हैं। बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा ने बताया कि किसी अभ्यर्थी को रोल नंबर आवंटित नहीं हुआ है तो वह 13 अगस्त तक नंबर प्राप्त कर सकेगा। अभ्यर्थी अपना रोल नंबर आरटेट की अधिकृत वेबसाइट पर लॉगऑन कर के देख सकते हैं। शर्मा ने कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी को रोल नंबर आवंटित नहीं हुआ है, तो वह अपने मूल बैंक चालान की प्रति को आरटेट कार्यालय में व्यक्तिश: या कार्यालय के फैक्स नंबर 0145-2630438-39 पर 13 अगस्त तक भेज सकेंगे।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-rtet-roll-no-3629100.html