ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

ओपन स्कूल की ऑन डिमांड परीक्षा स्थगित

भिवानी : हरियाणा ओपन स्कूल द्वारा हर माह की 28 व 29 तारीख को आयोजित की जाने वाली ऑन डिमांड परीक्षा अगले दो माह के दौरान नहीं होगी। शिक्षा बोर्ड के सूत्र बताते हैं कि 20 सितंबर से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए समय सारिणी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है। ये परीक्षाएं सितंबर व अक्टूबर तक चलेंगी। इस वजह से हरियाणा ओपन स्कूल ने इन दोनों महीनों के दौरान ऑन डिमांड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। हरियाणा ओपन स्कूल द्वारा पिछले तीन माह से ऑन डिमांड परीक्षा हर माह करवाई जा रही है। हर माह 28 व 29 तारीख को होने वाली इन परीक्षाओं का संचालन शिक्षा बोर्ड के टीचर हाल में करवाया जा रहा है।
परीक्षा में पूरा स्टाफ बाहर से होता है, जबकि शेष व्यवस्था बोर्ड प्रशासन ही करता है। अभी तक यह परीक्षा केवल गणित व साइंस विषय में ही आयोजित की जा रही है। अगले सत्र से सभी विषयों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने प्रश्नपत्रों का ब्लू प्रिंट तैयार करवा लिया है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-08-30&pageno=3#id=111748903672571176_8_2012-08-30