ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

टेट परीक्षा का परिणाम घोषित

धर्मशाला.हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टीचर एलेजिबेलिटी टेस्ट (टेट) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड सचिव अश्वनी चौधरी ने बताया कि घोषित परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थी सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक दूरभाष नंबर 01892-242138 पर संपर्क कर सकते हैं। हिमाचल अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड द्वारा भाषा अध्यापकों की टैट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जानकारी देते हुए बोर्ड के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि पास अभ्यर्थियों के रोल नंबर इस प्रकार हैं।
http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-teacher-eligibilit%C3%A9-test-result-in-himachal-pradesh-3717308.html