ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

प्रोन्नति में कोटे को होगा संविधान में संशोधन

नई दिल्ली : सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति में भी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर अब तक चुप्पी साधे रही सरकार अब 22 अगस्त को संसद में उसके लिए विधेयक लाएगी। बसपा के संसद के दोनों सदनों में शोरशराबे व हंगामे से घबराई सरकार को यह भरोसा देना पड़ा कि वह इसके लिए 21 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाएगी और फिर अगले दिन संविधान संशोधन विधेयक लाएगी। यह संशोधन सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय के विपरित होगा, जिसमें उसने उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने के फैसले को रद कर दिया था। इसके बाद ही बसपा ने इसके लिए संवैधानिक संशोधन किए जाने की मांग की थी।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-08-10&pageno=3#id=111747421972603032_8_2012-08-10