ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

शिक्षकों को तबादलों के लिए तीन माह और इंतजार


जयपुर.तबादलों के इंतजार में बैठे करीब 40 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों को तीन माह और इंतजार करना पड़ेगा। थर्ड ग्रेड शिक्षक नियुक्तियों में हो रही देरी से इस समयावधि से पहले तबादले होना मुश्किल है। बीच शिक्षा सत्र में यदि पढ़ाई गड़बड़ाने का मुद्दा उठा तो इन शिक्षकों को नए शिक्षा सत्र तक भी इंतजार करना पड़ सकता है। इनमें करीब 15 हजार प्रतिबंधित जिलों से तबादले चाहने वाले शिक्षक भी शामिल हैं। शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों के तबादले दो माह पहले हो चुके हैं। थर्ड ग्रेड शिक्षक तबादलों को नियुक्तियों के कारण रोका गया था।
विभिन्न कोर्ट प्रकरणों के कारण इन नियुक्तियों के पूरा होने में कम से कम दो से तीन माह का समय और लग सकता है। विभाग ने अपने स्तर पर नियुक्तियों से पहले और बाद की स्थिति और रिक्त पदों का ब्यौरा भी जुटा रखा है। इधर शिक्षा के साथ ही पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक नियुक्तियों का पूरा काम नहीं होता, तबादलों की प्रक्रिया शुरू होना मुश्किल है। यह भी बताया जा रहा है कि तबादलों का काम शीतकालीन छुट्टियों में भी निबटाया जा सकता है। फिलहाल नए शिक्षा सत्र में पढ़ाई रफ्तार पकड़ने लगी है, ऐसे में विभाग की भी कोशिश है कि स्थितियां यथावत बनी रहें।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-40-thousand-and-waited-three-months-for-transfers-to-third-grade-teachers-3646248.html?C3-RAJ=