हिसार. जीजेयू में पहली बार किसी छात्र को रैगिंग की सजा मिली है। रैगिंग के मामले में बीटेक प्रिंटिंग के छात्र अश्विनी व इलेक्ट्रॉनिकल कम्यूनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक विभाग के छात्र निर्मल सिंह को एक साल के लिए सस्पेंड व पांच हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। वहीं मौके पर पकड़े गए छात्र रोहित व विशाल बैनीवाल को पांच पांच हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है ऐसा मामला प्रशासन की ओर से यह कठोर कदम दूसरे छात्रों को प्रेरणा देने व ऐसे छात्रों को सबक सीखाने के लिए उठाया गया हैं। इसका केवल एक ही मकसद है कि विवि को पूरी तरह से स्वच्छ वातावरण दिया जाए। छात्रों को ओर ज्यादा रैगिंग को लेकर जागरूक किया जाए।
प्रोक्टर आर के मल्होत्रा ने बताया कि जिन दो छात्रों को एक साल के लिए सस्पेंड किया गया है। दोनों छात्र न कक्षाएं लगा सकते और न ही कोई विभाग में एग्जाम दे सकते हैं। http://www.bhaskar.com/article/HAR-HIS-in-the-first-two-students-suspended-ragging-in-gju-3716520.html
प्रोक्टर आर के मल्होत्रा ने बताया कि जिन दो छात्रों को एक साल के लिए सस्पेंड किया गया है। दोनों छात्र न कक्षाएं लगा सकते और न ही कोई विभाग में एग्जाम दे सकते हैं। http://www.bhaskar.com/article/HAR-HIS-in-the-first-two-students-suspended-ragging-in-gju-3716520.html