बीकानेर.राज्य में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के साढ़े दस हजार फार्म राजस्थान लोक सेवा आयोग अब तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज चुका है। नियुक्तियों का काम शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को गाइड लाइन के आधार पर नियुक्तियां देने के मामले में विचार-विमर्श किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में पांच विषयों में द्वितीय श्रेणी के 11 हजार 665 विषय अध्यापकों को नियुक्तियां दी जाएंगी। अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और हिंदी प्रत्येक विषय में 2373 अध्यापकों को नौकरी मिलनी है। आयोग ने हाल ही में कुछ और फार्म निदेशालय भेजे हैं। अब तक साढ़े दस हजार फार्म निदेशालय पहुंच चुके हैं। सभी विषयों के करीब एक हजार फार्म बाकी हैं। गणित व सामाजिक विज्ञान को छोड़कर अन्य तीनों विषयों में नियुक्ति व पदस्थापन को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर सहाय मीणा ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में अधिकारियों से चर्चा की। निदेशालय के अधिकारियों को इस सिलसिले में जयपुर बुलाया गया है। नियुक्तियां सरकार की ओर से निर्धारित गाइड लाइन के आधार पर दी जाएंगी।
चूंकि मंडल उपनिदेशक द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी करेंगे। इसलिए निदेशालय की मंशा है कि सभी उपनिदेशकों को एक स्थान पर बुलाकर एक साथ ही नियुक्ति आदेश जारी किए जाएं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि द्वितीय श्रेणी अध्यापकों को लगभग फार्म पहुंच गए हैं। तीन विषयों में नियुक्तियां देने की तैयारी की जा रही है।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-teacher-recruitment-3677839.html
चूंकि मंडल उपनिदेशक द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी करेंगे। इसलिए निदेशालय की मंशा है कि सभी उपनिदेशकों को एक स्थान पर बुलाकर एक साथ ही नियुक्ति आदेश जारी किए जाएं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि द्वितीय श्रेणी अध्यापकों को लगभग फार्म पहुंच गए हैं। तीन विषयों में नियुक्तियां देने की तैयारी की जा रही है।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-teacher-recruitment-3677839.html