ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा का रुका हुआ परिणाम घोषित

जोधपुर.पंचायत राज विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट में गलत रोल नंबर अंकित करने वाले 9 अभ्यर्थियों का रोका गया परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। इनमें से सर्वाधिक 6 अभ्यर्थी जोधपुर जिले के हैं। जिला परिषद के सीईओ परमेश्वरन बी ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2012 प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 की श्रेणीवार सूचना अथवा आरटेट के विवरण का अभाव तथा ओएमआर शीट में गलत रोल नंबर अंकित करने से कुछ अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रोक दिया गया था। इनमें से 9 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किए गया है।
इनमें सर्वाधिक 6 अभ्यर्थी जोधपुर, दो चित्तौड़गढ़ तथा एक उदयपुर का है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-third-grade-teacher-recruitment-exam-result-declared-on-hold-3664789.html