ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बोर्ड की वेबसाइट पर दिखेंगी मैट्रिक व इंटर की कापियां

पटना। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों को जांचने के बाद बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। चेक कॉपियों को परीक्षार्थी और अभिभावक देख सकेंगे। परीक्षार्थी अपनी कॉपियों को देखकर यह पता लगा सकेंगे कि किस प्रश्न के उत्तर में उन्हें कितना नंबर प्राप्त हुए। इससे बिहार बोर्ड को सूचना के अधिकार के तहत पूछे जाने वाले प्रश्नों से छुटकारा मिलेगा। ये बातें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने कहीं।उन्होंने बताया कि योजना को बिहार बोर्ड के एकेडमिक एडवाइजरी कमेटी की मंजूरी मिल चुकी है। अब राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद वर्ष 2014 से इस योजना को लागू कर दिया जाएगा।
कॉपियों की स्कैनिंग-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के तुरंत बाद कॉपियों की स्कैनिंग करेगी। इसके लिए परीक्षा समिति हाई स्पीड स्कैनर मशीन खरीदेगी। मशीन बहुत कम समय में लगभग 25 लाख कॉपियों की स्कैनिंग करने में सक्षम है।
कम्प्यूटराइज्ड होगी कॉपी जांच
बोर्ड अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने कहा कि कॉपियों की स्कैनिंग के बाद कॉपियों की जांच का परंपरागत तरीका भी बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से कॉपियों की जांच कम्प्यूटर पर होगी। बोर्ड द्वारा प्रत्येक कॉपी के साथ एक फारमेट संलग्न किया जाएगा। परीक्षकों को अंक कॉपियों के साथ संलग्न फारमेट में ही प्रदान करना होगा। शिक्षकों को इसके लिए कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्धारित समय के अंदर कॉपियों की जांच पूरी कराने के लिए राज्य के बाहर के शिक्षकों की भी सहायता ली जाएगी।http://www.bhaskar.com/article/BIH-appear-on-website-of-board-copies-in-bihar-3606659.html