ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

छह घंटे स्कूल, एक तिहाई दैनिक अवकाश हो

हिसार : सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया के जिले के सक्रिय कार्यकर्ताओं की वर्कशाप सूबे सिंह स्मारक जवाहर नगर में अध्यापक संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंच संचालन प्रभु सिंह ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता संघ के राज्याध्यक्ष वजीर सिंह ने स्कूल टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया के स्थापना दिवस 12 अगस्त के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एसटीएफआई की उपलब्धियों, मांग पत्र व आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की। राज्याध्यक्ष ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ने पिछले दो वर्षो से राज्य शिक्षक पुरस्कार की घोषणा नहीं की है। संघ के राज्य उपाध्यक्ष राम किशन पूनिया ने स्कूलों में अध्यापकों की कार्य संस्कृति और उत्तरदायित्व विषय पर बोलते हुए कार्यकर्ताओं-अध्यापकों को शिक्षण कार्य के प्रति समर्पित होने का आहवान किया।
शिक्षक विरोधी लिए जा रहे निर्णयों की निंदा करते हुए प्रस्ताव पास करके मांग की कि स्कूलों का समय पहले की भांति छह घंटे रखा जाए, एक तिहाई दैनिक आकस्मिक अवकाश को बहाल किया जाए, उच्च विद्यालयों में खाली पड़े 14 सौ मुख्याध्यपकों के पदों को तुरंत वरिष्ठता के आधार पर भरा जाए, तब तक स्कूल के वरिष्ठ अध्यापकों को डीडी पॉवर दी जाए, मिडल स्कूलों के मुख्याध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए बीए-बीएससी में पचास प्रतिशत अंकों की शर्त हटाई जाए व पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर की जाए, मिडल हैड को 54 सौ रुपए का ग्रेड पे देते हुए राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए, एसीपी स्वीकृति करने की शक्तियों का विकेंद्रण करते हुए पहले की भांति जिला स्तर पर दी जाए, डीएड छात्रों पर लागू की जा रही इंटरनशिप को वापस लिया जाए, के अतिरिक्त ब्लाक व जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन करके शिक्षा मंत्री, वित्तायुक्त को भेजे गए मांग पत्र को शीघ्र लागू किया जाए। वर्कशाप को अध्यापक संघ की राज्य सचिव सुमन माला गिल, जिला वरिष्ठ उपप्रधान मंजू गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष जयबीर सिंह व सह सचिव वेद प्रकाश बूरा ने भी संबोधित किया।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-08-13&pageno=12