ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बीएड में 8 हजार से ज्यादा सीटें खाली

जोधपुर.राजस्थान प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट में शामिल हुए अभ्यर्थियों को कॉलेज में रिपोर्ट करने का शुक्रवार को अंतिम दिन होने के बावजूद 9 हजार में से केवल 426 ने ही रिपोर्ट की।समन्वयक प्रो. एके मलिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पीटीईटी की काउंसलिंग में शामिल हुए वे अभ्यर्थी, जिन्हें कॉलेज आवंटित हो गई, लेकिन वे संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिग नहीं कर सके। ऐसे अभ्यर्थियों को शुक्रवार तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिग करने का मौका दिया गया था। अब दूसरी काउंसलिंग कर शेष सीटें भरी जाएंगी। प्रो. मलिक ने बताया कि कई अभ्यर्थियों ने पीटीईटी में फॉर्म पीजी डिग्री के आधार पर भरा था तथा उनका परिणाम नहीं आने की वजह से वे कॉलेज में रिपोर्ट नहीं कर पाए थे।
इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में रिपोर्टिग का एक और मौका दिया गया। इसके बाद दूसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।प्रो. मलिक ने बताया कि पीटीईटी की पहली काउंसलिंग में 1 लाख 2 हजार 748 अभ्यर्थियों ने ऑप्शन भरे थे तथा इनमें में निर्धारित सीटों पर वरीयता व श्रेणी के आधार पर 89 हजार 748 को मौका दिया गया।
उसके बाद 9 हजार 202 सीटें खाली रह गई। जिन अभ्यर्थियों ने रिपोर्टिग नहीं की, उन्हें एक और मौका दिया गया। इनमें से केवल 426 अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट की तथा शेष सीटें खाली रह गई।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-in-b-3610546.html