जयपुर.राज्य के सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी सरकारी स्कूलों में 32296 व्याख्याता और वरिष्ठ शिक्षक नहीं हैं। इनमें वरिष्ठ अध्यापकों का हर दूसरा पद खाली है। फिलहाल व्याख्याताओं और वरिष्ठ अध्यापकों के इन खाली पदों की संख्या 23,225 है। सीनियर सैकंडरी स्कूलों में स्वीकृत व्याख्याताओं के 21,311 पदों में से 9,071 पद खाली हैं। दूर-दराज के कई इलाकों में तो शिक्षकों की कमी के कारण आए दिन तालाबंदी के हालात पैदा हो रहे हैं। अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जैसे विषयों में शिक्षकों की भारी कमी ने बच्चों के लिए संकट पैदा कर दिया है।
इधर विभाग के करीब पांच हजार शिक्षक डेपुटेशन पर यहां-वहां लगे हुए हैं। इनमें कई शिक्षक सचिवालय, पंचायतीराज विभाग, मेडिकल सहित अन्य विभागों के साथ ही मंत्रियों के यहां भी लगे हैं।
राज्य में 13 हजार सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी स्कूल हैं। माध्यमिक शिक्षा में विभिन्न संवर्गो के करीब डेढ़ लाख पदों में से 49573 खाली चल रहे हैं। इसका असर पूरे विभाग पर पड़ रहा है। इसमें प्रधानाचार्य से लेकर सहायक कर्मचारी स्तर तक के कार्मिक हैं। व्याख्याताओं और वरिष्ठ शिक्षकों की बड़ी संख्या में कमी के कारण ही राज्य के कई स्कूलों में बोर्ड के हाल ही घोषित हुए परिणामों में शत फीसदी बच्चे फेल हो गए हैं।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-32000-lecturer-in-the-state-lack-of-senior-faculty-see-the-report-3619645.html