ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

शिक्षक पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 से


पटना। प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियोजन के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार (16 अगस्त) से प्रारंभ होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र का प्रारूप डाल दिया गया है। आवेदन पत्र के साथ प्रारंभिक विद्यालय के लिए टीईटी उत्तीर्णता प्रमाणपत्र और माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाणपत्र की छाया प्रति संलग्न करना होगा।17 दिसंबर से मिलेगा पत्र-
शिक्षा विभाग के अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों में 17 दिसंबर से 20 दिसंबर 2012 के बीच नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत किए जाएंगे। जबकि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलिंग के बाद नियोजन पत्र 29 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर 2012 के बीच चार चरणों में वितरित होंगे। प्रथम चरण में नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों में 29 नवंबर 2012 को, नगर परिषद क्षेत्र के स्कूलों में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक, नगर पंचायत के स्कूलों में 4 से 6 दिसंबर 2012 तक और जिला परिषद के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 8 दिसंबर 2012 तक नियोजन पत्र निर्गत किए जाएंगे।
http://www.bhaskar.com/article/BIH-application-process-for-employment-as-a-teacher-in-bihar-3655472.html