ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

117 भौतिक विज्ञान व्याख्याताओं को नियुक्तियां मिली


बीकानेर. राज्य की स्कूली शिक्षा में भौतिक विज्ञान के 117 व्याख्याताओं को नियुक्तियां दी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक हरसहाय मीणा ने सभी के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए। सूचियां विभाग की वेबसाइट पर डाली जाएंगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत इसी वर्ष विभिन्न विषय के व्याख्याताओं की परीक्षाएं हुई थीं। चयन के बाद फार्म पहुंचने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 117 भौतिक विज्ञान व्याख्याताओं के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इससे पहले उर्दू के दो व्याख्याताओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। गणित विषय के करीब 40 व्याख्याताओं के फार्म भी निदेशालय पहुंच गए हैं। उन्हें अगले सप्ताह नियुक्तियां दी जाएंगी। इसके अलावा अंग्रेजी, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और वाणिज्य व्याख्याताओं के फार्म आयोग के पास ही लंबित हैं। निदेशालय सूत्रों के अनुसार भौतिक विज्ञान में करीब 15 साल बाद सीधी भर्ती हुई है। उच्च माध्यमिक स्कूलें नहीं खुलने और संकाय के अभाव में नियुक्तियां नहीं हो पा रही थीं। सरकार ने पिछले साल माध्यमिक स्कूलों को क्रमोन्नत करने के साथ ही संकाय भी आबंटित किए हैं।
अधिकांश नियुक्तियां नए क्रमोन्नत स्कूल और नए संकाय के पदों पर की गई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर सहाय मीणा ने बताया कि जहां तक संभव हुआ अभ्यर्थियों का पदस्थापन गृह जिले में ही किया गया है। स्कूल में पद रिक्त नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी को पास के जिले में लगाया गया है।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-physics-117-lecturers-were-appointed-in-the-state-3642351.html