रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय कादूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) देश के शीर्ष दूरस्थ शिक्षा संस्थानों में शुमार हो गया है। प्रतिष्ठित कॅरियर पत्रिका की कॅरियर 360 ने इसे यह प्रतिष्ठा दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरपी हुड्डा ने इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में मदवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने उल्लेखनीय प्रगति की है। विशेष रूप से ई-गवर्नेस सरीखा पहल मदवि डीडीई की विशिष्ट पहचान है। इसको हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी ताकि यह संस्थान विकास की नई उंचाइयों तक पहुंचे। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क निदेशक सुनित मुखर्जी ने बताया कि प्रतिष्ठित पत्रिका कॅरियर 360 की यह सूची राष्ट्रीय स्तर पर किए गए एक सर्वे के आधार पर है। इसमें प्रत्येक दूरस्थ शिक्षा संस्थान के संसाधनों, पहुंच, शिक्षण पद्धति, परिणाम, एवं कार्यकुशलता आदि पैमानों पर जांचा-परखा गया है।
इस आधार पर मदवि का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय 925 अंक में से 425.47 अंक लेकर दसवें स्थान पर रहा। वहीं प्रथम स्थान पर इग्नू नई दिल्ली रहा। जनसंपर्क निदेशक ने बताया कि मदवि प्रदेश का एकमात्र दूरस्थ शिक्षा संस्थान है, जिसे सूची में प्रथम दस संस्थानों में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि गत वर्ष मदवि डीडीई राष्ट्र के पहले पंद्रह दूरस्थ शिक्षा संस्थानों में शामिल था।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-08-06&pageno=3#id=111747121576259736_8_2012-08-06
इस आधार पर मदवि का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय 925 अंक में से 425.47 अंक लेकर दसवें स्थान पर रहा। वहीं प्रथम स्थान पर इग्नू नई दिल्ली रहा। जनसंपर्क निदेशक ने बताया कि मदवि प्रदेश का एकमात्र दूरस्थ शिक्षा संस्थान है, जिसे सूची में प्रथम दस संस्थानों में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि गत वर्ष मदवि डीडीई राष्ट्र के पहले पंद्रह दूरस्थ शिक्षा संस्थानों में शामिल था।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-08-06&pageno=3#id=111747121576259736_8_2012-08-06