ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बैंकों ने अटका दिए RTET के आंकड़े

अजमेर.बैंकों की अव्यवस्था के चले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब तक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2012 के अभ्यर्थियों का जिलेवार ब्यौरा तैयार नहीं कर पाया है। बोर्ड ने दो प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों को इस मामले में जल्द कार्रवाई की चेतावनी दी है।बोर्ड ने आरटेट के ऑनलाइन आवेदन 9 जुलाई को ही बंद कर दिए थे। करीब 5 लाख से ज्यादा आवेदन बोर्ड को मिले थे।तब से अब तक एक लंबा अरसा बीत चुका है। लेकिन बोर्ड प्रबंधन को अब तक यह पता नहीं लग सका है कि किस जिले से कितने अभ्यर्थियों ने आरटेट के लिए आवेदन किए हैं। इस मामले में दो प्रमुख बैंकों की अव्यवस्था अधिक सामने आ रही है। इसमें एक प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक है और दूसरी प्रमुख प्राइवेट बैंक है।
मिस मैच हो रहे हैं चालान:
सूत्रों के मुताबिक एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंकों की शाखाओं ने आरटेट के अन्य बैंकों के चालान भी अपनी शाखाओं में जमा कर लिए। अब चालान किसी और बैंक का कटा और राशि कहीं और जमा हो गई। इससे सही आंकड़ा अब तक क्लीयर नहीं हो पा रहा है। अभी बैंक ही अपने चालान नंबर मिलाने में लगे हुए हैं। इधर, बोर्ड पर जिलेवार आंकड़ा जारी करने का दबाव भी लगातार बन रहा है।
बैंक प्रतिनिधियों को दिया अल्टीमेटम:
शनिवार को भी बोर्ड में बैंक अधिकारियों को बुलाया गया और इस मामले को शीघ्र निबटाने का अल्टीमेटम दिया गया। बैंक प्रतिनिधियों ने जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। जिलेवार आंकड़ा एकत्रित नहीं होने से बोर्ड प्रबंधन हार्ड कापी व मूल दस्तावेज जमा करने के लिए संग्रहण केंद्र तय नहीं कर पा रहा है। इधर प्रदेश भर के अभ्यर्थियों में इससे असमंजस है।
जिलेवार आंकड़े तैयार होते ही सबको बताएंगे। सही समय आने पर हार्ड कापी और मूल दस्तावेज जमा कराने के लिए सेंटरों की घोषणा भी कर दी जाएगी। प्रक्रिया जारी है।'
मिरजूराम शर्मा, सचिव , राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर


http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-banks-were-stuck-rtet-figures-3556726.html?C3-RAJ=