अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब तक तय नहीं कर पाया है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2012 के अभ्यर्थी हार्डकॉपी व मूल दस्तावेज कब से जमा कराएंगे। आरटेट के ऑनलाइन आवेदन जमा हुए भी आठ दिन बीत चुके हैं।हार्डकॉपी जमा कराने के सेंटरों की घोषणा नहीं होने से प्रदेशभर में अभ्यर्थियों में नाराजगी है। इधर, बोर्ड प्रबंधन का कहना है कि पहले जिलेवार आंकड़े एकत्र करेंगे। इसके बाद ही संग्रहण केंद्रों का खुलासा किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र 9 जुलाई तक भरवाए गए थे। इस वर्ष 5 लाख 9 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।बोर्ड सचिव व आरटेट समन्यवक मिरजूराम शर्मा का इस बारे में कहना है कि बैंकों से पूरी डिटेल प्राप्त नहीं हुई है।
बोर्ड पहले जिलेवार अभ्यर्थियों का आंकड़ा जुटा रहा है। इसके आधार पर ही संग्रहण केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। बुधवार को बैंकों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। इसमें भी आंकड़ों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-rtet-when-to-submit-hardcopy-not-any-3536556.html