जोधपुर.हाईकोर्ट ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2011 में द्वितीय स्तर के पेपर में एक अभ्यर्थी को 80 प्रश्न सही किए जाने के बावजूद मात्र 47 नंबर दिए जाने पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और आर टेट के समन्वयक को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब-तलब किया है।याचिका पाली जिले के धुंधला निवासी प्रकाश चौधरी की ओर से अधिवक्ता इंद्रराज चौधरी ने अदालत में कहा कि प्रार्थी ने 150 में से 80 प्रश्न सही किए, लेकिन उसे सिर्फ 47 अंक दिए गए।प्रार्थी ने सूचना के अधिकार के तहत ओएमआर की नकल मांगी तो उसे दे दी गई, लेकिन उत्तर तालिका की नकल नहीं दी गई।
बाद में वेबसाइट से डाउनलोड करने पर उत्तर तालिका भी प्राप्त हो गई। इस उत्तर तालिका से प्रार्थी के दावे की पुष्टि होती है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-to-reduce-the-number-of-rtet-the-high-court-gave-notice-to-the-board-3489371.html