ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

RTET में गत वर्ष से 1 लाख कम अभ्यर्थी बैठेंगे


अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की नई कवायद के बाद इस बार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2012 में करीब 1 लाख अभ्यर्थी कम बैठेंगे। सोमवार शाम तक प्रदेश के करीब 5 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे।आरटेट के ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि होने के कारण विभिन्न जिलों में ऑन लाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक रही।बोर्ड की ओर से दोपहर 2 बजे ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया। इसके बाद आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और बड़ौदा ग्रामीण राजस्थान बैंक की शाखाओं पर चालान जमा कराने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ शाम तक रही।कुछ शाखाओं पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर शाम 5 बजे बाद भी चालान जमा करने की सूचना बोर्ड को मिली है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस बार भी सबसे अधिक आवेदन जयपुर से ही हुए हैं।अन्य बड़े शहरों में भी संख्या काफी रही है।
बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक करीब 5 लाख अभ्यर्थियों के ऑन लाइन आवेदन आ चुके हैं।प्रदेश की विभिन्न बैंकों से मंगलवार तक सूचनाएं और प्राप्त होंगी। संभव है कि कुछ अभ्यर्थी और बढ़ जाएं। बोर्ड की ओर से आरटेट 2011 परीक्षा के लिए मांगे गए आवेदनों की संख्या 6 लाख 5 हजार थी। वहीं इस बार आंकड़ा करीब 5 लाख ही पहुंचा है।मुख्य कारण : बोर्ड सूत्रों का कहना है कि इस बार बीएड धारियों को कोर्ट के आदेश पर लेवल टू की पात्रता परीक्षा में ही आवेदन पत्र भरने के निर्देश के कारण भी आवेदन की संख्या कम रही है। गत वर्ष बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने लेवल वन और लेवल टू दोनों की पात्रता परीक्षा में आवेदन किए थे। शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अनेक अभ्यर्थी आरटेट 2011 में पात्रता प्राप्त कर चुके हैं। इन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए ही नहीं।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1-million-fewer-than-last-year-candidates-will-sit-in-rtet-3502788.html