ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

पाक विस्थापित हिंदू बच्चों की पढ़ाई नियमों में उलझी

जोधपुर. पाकिस्तान में ज्यादतियों से परेशान होकर भारत में अपना घर बसाने का सपना लेकर जोधपुर आने वाले पाक हिंदू शरणार्थियों को यहां रहने के लिए टुकड़ों-टुकड़ों में अनुमति तो मिल रही है, लेकिन इनके बच्चों की तालीम नियमों में उलझ गई है। भारतीय नागरिकता नहीं होने से इनके बच्चों को सरकारी व निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। खास तौर से नवीं कक्षा व इससे ऊपर के मामलों में तो हाल ही खराब है। हाल में पाकिस्तान से आए प्रदीप खेमानी अपने तीन बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए खासी मशक्कत कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने बच्चों के प्रवेश के लिए जिला प्रशासन से मार्गदर्शन मांगा, तो जिला प्रशासन ने राज्य के गृह विभाग को फाइल भेज दी। वहां से अभी तक अनुमति नहीं मिली है। ऐसे पीड़ितों में अकेले प्रदीप ही नहीं हैं।
जोधपुर में पाक विस्थापित हिंदुओं की बस्तियों में दर्जनों उदाहरण हैं, लेकिन पहली बार ऐसा मौका आया है कि एक पाक विस्थापित हिंदू ने बच्चों को सही कक्षाओं में प्रवेश के लिए नियमों से लड़ाई शुरू की है। पाक विस्थापितों से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने यह मसला केंद्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंचाया है। आठ जून को राज्य के मुख्य सचिव सीके मैथ्यू की अध्यक्षता में जोधपुर में हुई बैठक के एजेंडे में भी यह मसला शामिल था, लेकिन एक माह बाद भी इस पर निर्णय नहीं हुआ है। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-pakistani-displaced-hindu-3527405.html