बीकानेर/जोधपुर.राज्य के दस प्रतिबंधित जिलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए वापस अपने सामान्य जिलों में जाने का रास्ता खुल गया है। हालांकि तबादलों पर अभी प्रतिबंध है लेकिन सरकार फिलहाल शिक्षा विभाग से सूचनाएं संकलित करवा रही है। शिक्षा ग्रुप-2 के शासन उप सचिव एम. पी. वर्मा ने प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक को प्रतिबंधित जिलों से अन्य जिलों में स्थानांतरण के संबंध में सूचनाएं उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है। सरकार ने सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, प्रतापगढ़, झालावाड़ एवं बीकानेर को प्रतिबंधित घोषित कर रखा है।
इन जिलों में कार्यरत पुरुष शिक्षक एवं अन्य कार्मिकों, जिन्होंने जुलाई, 2012 तक पांच वर्ष तथा महिला कार्मिकों ने दो वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो, की सूचना तैयार की जाएगी। विधवा, परित्यक्ता, एकल (अविवाहित) महिलाएं, असाध्य रोगों में ऐसे विकलांग जो ट्राई साइकिल का उपयोग करते हैं एवं पूर्णत: दृष्टिहीन हैं। इसी प्रकार गंभीर रोग से ग्रस्त यथा-ब्रेन ट्यूमर, एड्स, गुर्दा प्रत्यारोपण, कैंसर (जिसका ऑपरेशन अथवा रेडियो थरेपी हुई है), हृदय रोगी (जिनकी बाईपास अथवा ओपन हार्ट सर्जरी हुई है) तथा गंभीर पक्षाघात से पीड़ित शिक्षकों और कार्मिकों की सूचनाएं मांगी गई हैं।
'प्रतिबंधित जिलों से सामान्य जिलों में जाने के इच्छुक प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों की गणना पहले हो चुकी है, जिसकी सूचना सरकार को भेज दी जाएगी। माध्यमिक में ऐसी गणना पहले नहीं हो पाई है। इस पर विचार-विमर्श चल रहा है।'
हर सहाय मीणा, प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक
इन जिलों में कार्यरत पुरुष शिक्षक एवं अन्य कार्मिकों, जिन्होंने जुलाई, 2012 तक पांच वर्ष तथा महिला कार्मिकों ने दो वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो, की सूचना तैयार की जाएगी। विधवा, परित्यक्ता, एकल (अविवाहित) महिलाएं, असाध्य रोगों में ऐसे विकलांग जो ट्राई साइकिल का उपयोग करते हैं एवं पूर्णत: दृष्टिहीन हैं। इसी प्रकार गंभीर रोग से ग्रस्त यथा-ब्रेन ट्यूमर, एड्स, गुर्दा प्रत्यारोपण, कैंसर (जिसका ऑपरेशन अथवा रेडियो थरेपी हुई है), हृदय रोगी (जिनकी बाईपास अथवा ओपन हार्ट सर्जरी हुई है) तथा गंभीर पक्षाघात से पीड़ित शिक्षकों और कार्मिकों की सूचनाएं मांगी गई हैं।
'प्रतिबंधित जिलों से सामान्य जिलों में जाने के इच्छुक प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों की गणना पहले हो चुकी है, जिसकी सूचना सरकार को भेज दी जाएगी। माध्यमिक में ऐसी गणना पहले नहीं हो पाई है। इस पर विचार-विमर्श चल रहा है।'
हर सहाय मीणा, प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक