अजमेर.आरपीएसी ने शिक्षक भर्ती 2006 में समय पर डिग्री पेश नहीं करने वाले बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दिया है। इधर, जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्रों के परिणाम कोर्ट के आदेश पर जारी किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जीवाजी विश्वविद्यालय और बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से डिग्री पाने वाले अभ्यर्थियों ने कोर्ट की शरण ली। जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए। कोर्ट ने परीक्षा तिथि तक इन अभ्यर्थियों की डिग्री को मानते हुए इनके परिणाम घोषित करने के लिए आदेश दिए।
इसी प्रकार बरकतुल्लाहह यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी कोर्ट की शरण ली।आयोग सूत्रों के मुताबिक मामले में आयोग को पार्टी नहीं बनाया गया। छात्रों की डिग्री परीक्षा तिथि तक जारी नहीं हो सकी थी। इस आधार पर ही आयोग ने इन अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दिया है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-teacher-recruitment-barkatullah-university-disqualify-the-candidate-3574272.html
इसी प्रकार बरकतुल्लाहह यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी कोर्ट की शरण ली।आयोग सूत्रों के मुताबिक मामले में आयोग को पार्टी नहीं बनाया गया। छात्रों की डिग्री परीक्षा तिथि तक जारी नहीं हो सकी थी। इस आधार पर ही आयोग ने इन अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दिया है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-teacher-recruitment-barkatullah-university-disqualify-the-candidate-3574272.html