जोधपुर.चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षकों को जिला परिषद द्वारा पंचायत समितियों के माध्यम से नियुक्ति दी जाएगी। इसकी तैयारियों के लिए 14 जुलाई को बीडीओ एवं बीईओ की बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं कट ऑफ सूची में आने के बावजूद अब तक अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को उनके मूल दस्तावेज की जांच के लिए अंतिम मौका दिया गया है। वे अब शुक्रवार शाम 6 बजे तक उपस्थित होकर अपने दस्तावेज की जांच करवा सकते हैं। इसके बाद आने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज की जांच नहीं होगी।पंचायती राज विभाग की ओर से जिला स्तर पर कराई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची 15 जुलाई तक बनेगी। इसके बाद 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला प्रमुख दुर्गा देवी बलाई की अध्यक्षता में जिला संस्थापना समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन,सीईओ परमेश्वरन बी, डीईओ गोविंदसिंह खंगारोत की टीम चयनित शिक्षकों की सूची का अनुमोदन करेगी। इसके बाद यह समिति चयनित शिक्षकों की अनुमोदित सूची में से पंचायत समितिवार आवंटन करने के साथ प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। इसके बाद ये सूचियां पंचायत समितियों को सौंपी जाएंगी। पंचायत समितियां अपने क्षेत्र में रिक्त स्थानों पर इन शिक्षकों को तैनात करेंगी।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-panchayat-samiti-will-be-through-the-third-class-faculty-3520046.html