अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2011 के अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य और उर्दू विषयों के 420 अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची जारी कर दी है। आयोग सचिव के मुताबिक सूची में अंग्रेजी के 85, भौतिक विज्ञान के 67, रसायन विज्ञान के 67, गणित के 26, जीव विज्ञान के 41, वाणिज्य के 132 और उर्दू के 2 अभ्यर्थी हैं। इनके कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं।सचिव के मुताबिक परीक्षा का विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भर कर 17 जुलाई को शाम 6 बजे तक जमा कराए जा सकते हैं।
एप्लीकेशन के साथ सभी शैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपी भी जमा होगी। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-professor-recruitment-examination-reserve-list-of-candidates-3477150.html
एप्लीकेशन के साथ सभी शैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपी भी जमा होगी। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-professor-recruitment-examination-reserve-list-of-candidates-3477150.html