अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पीटीआई ग्रेड सेकंड व थर्ड (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा की आंसर की सोमवार को वेबसाइट पर जारी कर दी। आयोग ने अभ्यर्थियों से 9 अगस्त तक आपत्तियां मांगी हैं। आयोग उपसचिव आरएल सोलंकी के मुताबिक आयोग की ओर से पीटीआई ग्रेड सेकंड व थर्ड प्रतियोगी परीक्षा संभाग मुख्यालयों पर 16 व 17 मई को आयोजित हुई थी। इन संवीक्षा परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न व उनके उत्तर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां मय साक्ष्य सहित आयोग को 9 अगस्त तक उपलब्ध करा दें।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-pti-second-and-third-grade-on-the-exam-answer-3594518.html?HFS-4=
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-pti-second-and-third-grade-on-the-exam-answer-3594518.html?HFS-4=