ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

क्लॉस रूम में छात्रा ने खुद को चाकू मारा

कुरुक्षेत्र : क्लॉस रूम में अध्यापिका से मामूली कहासुनी के बाद बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने पेट में चाकू घोंप लिया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। घटना कुरुक्षेत्र की है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं के कला संकाय की छात्रा गुरजीत कौर ने अर्थशास्त्र की अध्यापिका कुलदीप कौर से विषय बदलने का अनुरोध किया। वह अर्थशास्त्र छोड़ना चाहती थी। अध्यापिका के मना करने पर उनमें कहासुनी हो गई। इसी बीच गुरजीत ने बैग से चाकू निकाला और पेट में घोंप लिया।
स्कूल की कार्यकारी प्रिंसिपल रमा शर्मा ने बताया कि छात्रा अपना विषय बदलना चाहती थी। शिक्षिका से बहस के बाद उसने अचानक यह कदम उठा लिया।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-07-26