हमीरपुर। टीचर इलिजिवेलिटी टेस्ट (टेट) परीक्षा पास परीक्षार्थियों की इस बार बीएड की कांउसलिंग बगैर सर्टिफिकेट के ही होगी। एसएसएसबी द्वारा अभी तक सर्टिफिकेट तैयार न होने के कारण उन्हें परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को जारी नहीं किया जा सका है। बोर्ड की ढीली कार्यप्रणाली के कारण सर्टिफिकेट जल्द जारी होने की उम्मीद भी फिलहाल नहीं है।शिक्षा विभाग सोमवार से बीएड की काउंसलिंग लेगा। इसमें पहले के फॉरमेट के मुताबिक सभी पास टेट परीक्षार्थियों को काउंसलिंग के लिए सर्टिफिकेट लाना लाजिमी था। अब चूंकि सर्टिफिकेट बोर्ड ने तैयार नहीं किए हैं। इस कारण शिक्षा विभाग के डायरेक्टर कार्यालय शिमला में होने वाली काउंसलिंग में सर्टिफिकेट ले जाने लाजिमी नहीं हैं।
गौरतलब है कि 20 हजार अभ्यर्थियों को टेट में पास आउट हुए हैं। बोर्ड के सचिव विनोद कुमार का कहना है कि शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को पास आउट अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। काउंसलिंग बगैर सर्टिफिकेट के होगी। अन्य परीक्षाओं और 20 हजार अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट होने के कारण समय लग रहा है। सर्टिफिकेट प्रिंट करवाए जा रहे हैं।http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-b-3556163.html
गौरतलब है कि 20 हजार अभ्यर्थियों को टेट में पास आउट हुए हैं। बोर्ड के सचिव विनोद कुमार का कहना है कि शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को पास आउट अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। काउंसलिंग बगैर सर्टिफिकेट के होगी। अन्य परीक्षाओं और 20 हजार अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट होने के कारण समय लग रहा है। सर्टिफिकेट प्रिंट करवाए जा रहे हैं।http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-b-3556163.html