जम्मू। चयनित अध्यापकों की तैनाती में हो रही देरी के लिए क्रांति दल ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। दल की युवा इकाई ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके बावजूद सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।शुक्रवार को युवा इकाई के अध्यक्ष जगदीश सूदन की अध्यक्षता में हुई बैठक में चयनित अध्यापकों ने बताया कि उनकी नियुक्ति हुए आठ महीनों से अधिक हो चुके हैं, लेकिन आज तैनाती नहीं हो पाई है। इससे वे परेशान हैं। वे कई बार संबंधित अधिकारियों से मिले हैं, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। सूदन ने कहा कि स्कूल छुट्टियों के बाद फिर से खुलने वाले हैं। ऐसे में जरूरी है कि स्कूल खुलने तक सभी नियुक्त अध्यापकों की तैनाती कर दी जाए।
दल ने निदेशक शिक्षा विभाग से कहा कि अगर दस दिनों के अंदर नियुक्ति अध्यापकों की स्कूलों में तैनाती न की गई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर स्वामी राज, अनूप सिंह, कुलदीप शर्मा, मुकेश ठाकुर, रवि शर्मा, महेश रैना व तरुण गुप्ता मौजूद थे।http://www.bhaskar.com/article/JK-but-the-months-niykti-teachers-have-not-yet-deployed-3549683.html
दल ने निदेशक शिक्षा विभाग से कहा कि अगर दस दिनों के अंदर नियुक्ति अध्यापकों की स्कूलों में तैनाती न की गई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर स्वामी राज, अनूप सिंह, कुलदीप शर्मा, मुकेश ठाकुर, रवि शर्मा, महेश रैना व तरुण गुप्ता मौजूद थे।http://www.bhaskar.com/article/JK-but-the-months-niykti-teachers-have-not-yet-deployed-3549683.html