ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बिना मंजूरी के ही शुरू की बीजेएमसी कोर्स


शिमला। एचपी यूनिवर्सिटी की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है। एचपीयू से संबंधित कॉलेजों में कार्यकारी परिषद (ईसी) और अकादमिक काउंसिल (एसी) से मंजूरी मिले बिना ही बीजेएमसी कोर्स को शुरू किया गया है। नियमों का उल्लंघन करते हुए ऊना कॉलेज ने बीजेएमसी कोर्स के लिए 15 जुलाई तक आवेदन भी मांगे थे, जबकि इस कोर्स को अभी तक फैकल्टी (संकाय) से ईसी में नहीं भेजा गया है।
कोर्स फैकल्टी में भेजा-कोर्स के शुरू होने के साथ ही इसमें प्रवेश लेने वाले छात्रों का भविष्य अधर में लटक सकता है। बिना ईसी के मंजूरी के शुरू किए गए कोर्स करने के बाद विवि प्रशासन छात्रों को डिग्री देने से भी आनाकानी कर सकता है। मार्च माह में बोर्ड ऑफ स्टडीज से तीन वर्षीय बीजेएमसी कोर्स को फैकल्टी में भेजा गया था।

ऐसे मिलती है मंजूरी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यायल में किसी कोर्स को मंजूर करने के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज उसे फैकल्टी में भेजती है। फैकल्टी के बाद इसे अकादमिक काउंसिल में भेजा जाता है। इसके बाद कार्यकारी परिषद में भेजा जाता है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे एचपीयू की कुलाधिपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाता है। तभी जाकर कोर्स को शुरू किया जा सकता है। ईसी में मंजूरी मिलने के बाद यदि कुलपति चाहे तो कुलाधिपति से मंजूरी लेने से पहले भी कोर्स को शुरू कर सकते हैं। लेकिन बीजेएमसी के मामले में ऐसा नहीं हुआ है।
कोटशेरा, ऊना, बिलासपुर में होगा शुरू
बोर्ड ऑफ स्टडीज ने बीजेएमसी कोर्स का पूरा सिलेबस तैयार कर लिया है लेकिन इसको फैकल्टी से ईसी में नहीं भेजा गया। इसे प्रदेश के तीन कॉलेजों में शुरू किया जाना है। इसमें कोटशेरा, बिलासपुर और ऊना कॉलेज शामिल हैं। इनमें से ऊना कॉलेज ने तीन जुलाई को बीजेएमसी कोर्स को शुरू करने के लिए अखबार के माध्यम से विज्ञापन जारी किया। इसमें कोर्स में प्रवेश लेने की आखिरी तिथि 15 जुलाई रखी गई थी।
इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाएंगे, इस संबंध में जानकारी जुटाई जाएंगी।
डॉ. रणवीर वर्मा, प्रवक्ता एचपीयू 
बोर्ड ऑफ स्टडीज से बीजेएमसी के कोर्स को मंजूरी के लिए फैकल्टी में भेज दिया गया है, इसे ईसी से मंजूरी मिलनी है। हमने सिलेबस भी तैयार कर लिया है
डॉ. वीरबाला अग्रवाल, चेयरपर्सन, पत्रकारिता विभाग एचपीयू
हमने कोर्स को शुरू करने से पहले एचपीयू को सिलेबस भेजा है। एचपीयू से हमें मंजूरी नहीं मिल रही है। अभी तक इस कोर्स में किसी भी छात्र ने एडमिशन नहीं ली है।http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-hp-universitys-negligence-without-the-approval-of-the-bijemsi-course-start-3534426.html