जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल की अंतिम सूचियां जारी करने पर राज्य सरकार ने फिलहाल रोक लगा दी है। यह रोक कोर्ट के स्टे और निशक्तजनों के आरक्षण संबंधी मामले को लेकर लगाई गई है। इसके साथ ही इन सूचियों को अनुमोदित करने के लिए 16 जुलाई को होने वाली जिला परिषदों की स्थापना समितियों की बैठक पर भी रोक लग गई है
।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-teacher-recruitment-moratorium-3525083.html
।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-teacher-recruitment-moratorium-3525083.html