लखनऊ। यूपी में इंजीनियरिंग की 70 हजार सीटें खाली रह गई है। एसईई काउंसिलिंग में राज्य के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश लेने में छात्र बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। बीटेक के विभिन्न पाठ्यRमों के लिए हुई अब तक की काउंसिलिंग में 65 से 70 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। बीटेक प्रथम चरण की मुख्य काउंसिलिंग खत्म हो चुकी है और अब भी करीब 70,000 सीटें खाली रह गई हैं। दरअसलए एआईईई के अभ्यर्थियों ने भी दाखिले में रुचि नहीं दिखाई थी
और इस कारण इस कोटे की ही करीब 26,000 बची सीटों को एसईई मुख्य काउंसिलिंग में शामिल कर भरने की कवायद जारी है।http://www.bhaskar.com/article/UP-OTH-70-thousand-empty-seats-in-uttar-pradesh-has-come-down-to-engineering-3560596-NOR.html