ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: ऑनलाइन आवेदन में गलती की तो होगी परेशानी

जोधपुर.तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय जिन अभ्यर्थियों ने गलती से पुरुष के स्थान पर महिला, एसी के स्थान पर एसटी अथवा ओबीसी के स्थान पर सामान्य वर्ग इत्यादि जैसी सूचना गलत भर दी है, तो इसका खामियाजा संबंधित अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ सकता है। पंचायतीराज विभाग की सचिव व आयुक्त अर्पणा अरोड़ा ने जिला परिषद सीईओ परमेश्वरन बी. को भेजे पत्र में इस बात का खुलासा किया है। इसमें कहा है कि किसी अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन में जो सूचना भरी हैं, वही मान्य होंगी। अगर किसी ने गलत सूचना भरी है तो गलत ही मान्य होगी। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-third-class-teacher-recruitment-online-applications-will-be-trouble-if-the-wrong-3521010.html