चंडीगढ़. हरियाणा में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 7,323 अतिरिक्त अध्यापकों की और भर्ती होगी। यह भर्ती उन 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अलावा होगी, जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है। भर्ती प्रक्रिया राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत होगी, जो दो चरणों में पूरी होगी। केंद्र सरकार ने हरियाणा को इस बाबत पत्र जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने रिक्रूटमेंट नोटिस जारी कर दिया है। कक्षा नौ से 12 के लिए इस वर्ष पहले चरण के तहत 3612 अध्यापक नियुक्त होंगे, जो कि परमानेंट होंगे। भर्ती प्रक्रिया आयोग के माध्यम से होगी।
75 फीसदी हिस्सा देगा केंद्र-राज्य सरकार जो वैकेंसी बनाकर भेजती है, उस पर केंद्र सरकार अपनी अनुमति की मोहर लगाती है। मार्च 2012 में शिक्षा विभाग ने केंद्र को प्रस्ताव बना कर भेजा था।
इस मामले में अध्यापकों की सैलरी का 75 प्रतिशत हिस्सा केंद्र से आएगा और 25 प्रतिशत हरियाणा सरकार से।
एसएसए भेजेगा रिपोर्ट
नियुक्तियों का यह प्रस्ताव सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजा जाएगा। मामले की मॉनीटरिंग सर्व शिक्षा अभियान भी करेगा क्योंकि केंद्र को इसकी रिपोर्ट एसएसए के माध्यम से ही भेजी जाएगी।
हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए एक और मौका
हरियाणा पुलिस में सिपाही पद की भर्ती के लिए जो प्रार्थी पानीपत में शारीरिक मापतोल के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है। रजिस्ट्रेशन नंबर 2618 से 13500 (सामान्य श्रेणी) तक के जो उम्मीदवार टेस्ट के लिए अम्बाला सिटी में उपस्थित हो सकते हैं।http://www.bhaskar.com/article/HAR-HAR-HIS-seven-thousand-teachers-will-be-recruited-in-the-state-and-3519946.html
75 फीसदी हिस्सा देगा केंद्र-राज्य सरकार जो वैकेंसी बनाकर भेजती है, उस पर केंद्र सरकार अपनी अनुमति की मोहर लगाती है। मार्च 2012 में शिक्षा विभाग ने केंद्र को प्रस्ताव बना कर भेजा था।
इस मामले में अध्यापकों की सैलरी का 75 प्रतिशत हिस्सा केंद्र से आएगा और 25 प्रतिशत हरियाणा सरकार से।
एसएसए भेजेगा रिपोर्ट
नियुक्तियों का यह प्रस्ताव सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजा जाएगा। मामले की मॉनीटरिंग सर्व शिक्षा अभियान भी करेगा क्योंकि केंद्र को इसकी रिपोर्ट एसएसए के माध्यम से ही भेजी जाएगी।
हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए एक और मौका
हरियाणा पुलिस में सिपाही पद की भर्ती के लिए जो प्रार्थी पानीपत में शारीरिक मापतोल के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है। रजिस्ट्रेशन नंबर 2618 से 13500 (सामान्य श्रेणी) तक के जो उम्मीदवार टेस्ट के लिए अम्बाला सिटी में उपस्थित हो सकते हैं।http://www.bhaskar.com/article/HAR-HAR-HIS-seven-thousand-teachers-will-be-recruited-in-the-state-and-3519946.html