लखनऊ. यूपी सरकार ने प्रदेश में छात्रों को मुफ्त टैबलेट-कंप्यूटर व लैपटाप देने के सपा के चुनावी वादे पर अमल से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश शुक्रवार को जारी किए।प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने बताया कि योजना के सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विशेष परियोजना क्रियान्वयन इकाई गठित क रने का निर्णय लिया गया है। इकाई का गठन होने तक योजना से संबंधित कार्य संचालन का जिम्मा उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद को दिया गया है।साथ ही इस योजना के तहत टैबलेट अथवा लैपटाप खरीदने के लिए यूपी इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। सबसे पहले राजकीय विद्यालयों के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट या लैपटाप दिया जाएगा।
उसके बाद अशासकीय सहायता प्राप्त, मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त अरबी तथा फारसी मदरसे अथवा माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्कूलों, वित्तविहीन स्कूलों, सीबीएसई अथवा आईसीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप दिया जाएगा।इस साल 10वीं क क्षा पास क रके अगली कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य बनाएंगे, जिसे सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराया जाएगा।http://www.bhaskar.com/article/UP-OTH-laptops-implementation-plans-speed-up-in-up-3492022.html