रोहतक. बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने में अब सीबीएसई उनकी मदद करेगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने विज्ञान के होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष इंस्पायर अवार्ड के नाम से छात्रवृत्ति देने की योजना बनाई है। जिसके तहत विद्यार्थी को पढ़ाई पूरी होने तक हर साल 80 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी। विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय और एसएचई (स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन) के संयुक्त तत्वाधान में इस योजना के तहत विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बोर्ड ने सीबीएसई से संबंधित स्कूलों में 12वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं।बीएससी व एमएससी विद्यार्थी को मिलेंगे चार लाख
विज्ञान में शोध और वैज्ञानिक अभिक्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना में 95 प्रतिशत से 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों में से पूरे देश से एक प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन होगा। चुने हुए विद्यार्थियों में से जो बीएससी व एमएससी करेगा, उसे चार लाख की राशि यानि प्रतिवर्ष 80 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी।
120 दिनों के भीतर ऑनलाइन करना होगा आवेदन
बोर्ड द्वारा 29 मई को जारी किए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के बाद 120 दिनों के भीतर ही विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। बोर्ड ने 471 अंक की कट ऑफ जारी की है। 12वीं के कुल पांच विषयों में अगर छात्र का इतना योग बनता है तो वह आवेदन करने योग्य है। इसके लिए छात्र या छात्रा अपने स्कूल से छात्रवृति फार्म प्राप्त कर सकता है। नहीं तो, बोर्ड की एसएचई (स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन) वेबसाइट पर जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन भर सकता है।http://www.bhaskar.com/article/HAR-OTH-good-news-for-students-will-cbse-scholarship-3483635.html
विज्ञान में शोध और वैज्ञानिक अभिक्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना में 95 प्रतिशत से 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों में से पूरे देश से एक प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन होगा। चुने हुए विद्यार्थियों में से जो बीएससी व एमएससी करेगा, उसे चार लाख की राशि यानि प्रतिवर्ष 80 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी।
120 दिनों के भीतर ऑनलाइन करना होगा आवेदन
बोर्ड द्वारा 29 मई को जारी किए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के बाद 120 दिनों के भीतर ही विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। बोर्ड ने 471 अंक की कट ऑफ जारी की है। 12वीं के कुल पांच विषयों में अगर छात्र का इतना योग बनता है तो वह आवेदन करने योग्य है। इसके लिए छात्र या छात्रा अपने स्कूल से छात्रवृति फार्म प्राप्त कर सकता है। नहीं तो, बोर्ड की एसएचई (स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन) वेबसाइट पर जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन भर सकता है।http://www.bhaskar.com/article/HAR-OTH-good-news-for-students-will-cbse-scholarship-3483635.html